Highlights

भोपाल

रेलवे ने 10 ट्रेनों को किया कैंसिल, बिलासपुर मंडल में किया जाना है तीसरी रेलवे लाइन बिछाने का काम

  • 28 Aug 2023

भोपाल।  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल तीसरी रेल लाइन के कार्य किया जा रहा है, यह कार्य इन दिनों बधवाबारा स्टेशन के पास चल रहा है।
इसलिए यहां से गुजरने वाली कुछ यात्री गाड़ियों को रेलवे ने निरस्त किया है। इसमें इंदौर बिलासपुर, शालीमार भुज और बलसाड़ पुरी एक्सप्रेस शामिल हैं। भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता सूबेदार सिंह ने बताया कि जिन भी यात्रियों को टिकट निरस्त हुए हैं उन्हें नियमानुसार रिफंड दिया जाएगा।
ये ट्रेनें हुईं निरस्त-
22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस 2 सितंबर को तथा गाड़ी संख्या 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस 5 सितंबर को निरस्त रहेगी।
20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस दिनांक 2 सितंबर को तथा 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 3 सितंबर को निरस्त रहेगी।
22909 बलसाड़-पुरी एक्सप्रेस 31 अगस्त एवं 7 सितंबर को तथा 22910 पुरी-बलसाड़ एक्सप्रेस 3 एवं 10 सितंबर को निरस्त रहेगी।
18233 इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस 1 से 7.सितंबर तक तथा 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस 2 से 8 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 30 अगस्त से 8 सितंबर तक तथा 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 1 से 10 सितंबर तक निरस्त रहेगी।