Highlights

देश / विदेश

रेलवे ने ऑटोमैटिक वॉशिंग प्लांट लगाए, कुछ ही मिनटों में धुलेगी ट्रेन

  • 28 Aug 2021

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे हाईटेक होने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है. रेलवे ने ट्रेन के कोचों की सफाई एवं डिब्बों की धुलाई के लिए अत्याधुनिक तरीका अपनाना शुरू किया है. इससे पानी की बचत होने के साथ समय भी बचेगा.
भारतीय रेलवे पर्यावरण के संरक्षण के लिए लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में रेलवे ने विभिन्न स्टेशनों पर ऑटोमैटिक वॉशिंग प्लांट लगाए हैं. जिसकी मदद से कई कोचों की लंबी ट्रेन को कुछ ही मिनटों में धोकर साफ किया जा सकता है. 
रेल मंत्रालय ने ट्वीट के जरिए एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें गुजरात के गांधीधाम कोचिंग डिपो में ऑटोमैटिक कोच वाशिंग प्लांट शुरू करने की जानकारी दी गई है. रेलवे के मुताबिक इस आधुनिक तकनीक से ट्रेन के कोचेस की धुलाई कम समय में उच्च गुणवत्ता की होगी. साथ ही 80% तक पानी की बचत भी होगी.
ट्रेन की धुलाई की इस प्रक्रिया में समय, पानी और मानव शक्ति को कम करने में मदद मिलेगी. वहीं, ऑटोमैटिक कोच वाशिंग प्लांट से डिपो के लिए बाहरी धुलाई की लागत में भी कमी आएगी.
बता दें कि रेलवे का ये ऑटोमेटेड कोच वॉशिंग प्लांट इको फ्रेंडली है. परंपरागत तरीकों के मुकाबले इसमें कम पानी का इस्तेमाल होता है. ऐसे वॉशिंग प्लांट को लगाकर रेलवे जल संरक्षण मिशन को भी मजबूती देना चाहता है.

साभार- aajtak.in