Highlights

इंदौर

रेलवे ने दी यात्रियों को राहत

  • 29 Jun 2021

इंदौर। कम बुकिंग के कारण सप्ताह में तीन दिन चलने वाली कुछ ट्रेनों को रेलवे ने अब नियमित कर दिया है। इसमें इंदौर-मुंबई अवंतिका एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है, जो अब सप्ताह में सातों दिन चलेगी। वहीं, महू-इंदौर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा (मालवा एक्सप्रेस) ट्रेन भी 1 जुलाई से सप्ताह में सातों दिन चलेगी। इसके अलावा महू-इंदौर-प्रयागराज एक्सप्रेस भी अब सातों दिन दौड़ेगी। यह ट्रेन 12 जुलाई से महू तो 11 जुलाई से प्रयागराज से चलना शुरू होगी। अभी यह ट्रेन सप्ताह में 4 दिन चल रही थी। इन ट्रेनों के चलने से अब यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
12 जुलाई से नियमित चलने वाली महू-इंदौर-प्रयागराज ट्रेन महू से सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार को, जबकि प्रयागराज से मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, रविवार को चल रही थी। अब इस ट्रेन का संचालन नियमित होगा। बता दें कि इस ट्रेन को रेलवे ने साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाना शुरू किया था।
इंदौर पटना ट्रेन के फेरे बढ़ाए
रेलवे ने इंदौर पटना इंदौर एक्सप्रेस के भी फेरे में बढ़ोतरी कर दी है। गाड़ी संख्या 09321 इंदौर पटना एक्सप्रेस 30 अगस्त तक इंदौर से प्रति सोमवार और बुधवार को दौड़ेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 09322 पटना इंदौर एक्सप्रेस एक सितंबर तक पटना से प्रति बुधवार और शुक्रवार को चलेगी।