Highlights

इंदौर

रेलवे स्टेशन के पास दर्दनाक हादसा- 10 साल के बच्चे की मौत

  • 20 Apr 2022

कबूतर पकडऩे के लिए रेलवे लाइन के खंभे पर चढ़ा बालक, करंट लगने से जला
इंदौर। समीपस्थ महू स्थित रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार की दोपहर में दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल कबूतर पकडऩे के दौरान एक बालक की करंट लगने से मौत हो गई। बच्चा कबूतर पकडऩे के लिए खंभे पर चढ़ा था, तभी वह बिजली की लाइन की चपेट में आ गया। करंट लगते ही वह लकड़ी की तरह जल गया। इसको देखने वालों की रूह कांप गई। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों की भीड़ लग गई। परिजनों भी रोते हुए मौके पर पहुंचे।
मंगलवार दोपहर करीब 1.30 बजे रेलवे स्टेशन के समीप आने वाले रेलवे के यार्ड में कबूतर पकडऩे गया बच्चा हादसे का शिकार हो गया। सरवर पिता साबिर (10) रेलवे के यार्ड में कबूतर पकडऩे गया था। यार्ड के ऊपर से निकल रही बिजली की लाइन के चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान वह लाइन की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया। रेलवे और कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंची और जांच के बाद पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए पहुंचाया। वहीं मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।