Highlights

कानपुर

रिवॉल्वर लेकर चाय की दुकान पर पहुंचा फौजी, देने लगा धमकी

  • 03 Jan 2023

कानपुर। कानपुर में एक फौजी रिवॉल्वर लेकर चाय की दुकान पर एक रिटायर एयरफोर्स फौजी को ढूंढने और धमकाने पहुंचा था. इस मामले में रिटायर एयरफोर्स कर्मी ने पुलिस से शिकायत की है. चाय की दुकान के आसपास के लोगों का कहना है कि यह फौजी अक्सर अपना रिवॉल्वर लेकर इसी तरह क्षेत्र में लोगों को धमकाता है.
कानपुर में एक फौजी का रिवॉल्वर लेकर चाय की दुकान पर लोगों को धमकाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. फौजी रिवॉल्वर लेकर चाय की दुकान पर एक रिटायर एयरफोर्स फौजी को ढूंढने और धमकाने पहुंचा था. इस मामले में रिटायर एयरफोर्स कर्मी ने पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने जांच के आदेश दिए हैं.
चाय की दुकान के आसपास के लोगों का कहना है कि यह फौजी अक्सर अपना रिवॉल्वर लेकर इसी तरह क्षेत्र में लोगों को धमकाता है. दरअसल, कानपुर के जाजमऊ इलाके में रविवार की दोपहर जखाई बाबा चौराहे के पास चाय की दुकान पर फौजी जय सिंह का एयरफोर्स के रिटायर कर्मी कमलेश कुमार सिंह से विवाद हो गया. दोनों में जमकर बहस हो गई.
साभार आज तक