Highlights

भोपाल

रीवा-सागर संभाग में बारिश का अलर्ट, बंगाल की खाड़ी से MP में नमी ला रही हवाएं; रात के टेम्प्रेचर में बढ़ोतरी

  • 14 Feb 2024

भोपाल। मध्यप्रदेश में 5वें दिन बुधवार को भी बादल छाए रहेंगे और बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग ने रीवा, सागर संभाग और इनसे लगे ग्वालियर, भिंड-दतिया में हल्की बारिश का अनुमान जताया है। इधर, दिन-रात के टेम्प्रेचर में बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को खंडवा-खरगोन में दिन का टेम्प्रेचर 32 डिग्री के पार पहुंच गया। वहीं, जबलपुर, सिवनी समेत 10 शहरों में रात का तापमान 16 डिग्री से अधिक रहा।
मौसम विभाग भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि अभी मराठवाड़ा (महाराष्ट्र) के ऊपर चक्रवाती घेरा है। एक रीवा संभाग के आसपास लोकल लेवल पर चक्रवाती घेरा है। इसकी वजह से दक्षिणी हवाएं एक्टिव हैं। वह बंगाल की खाड़ी से नमी ला रही है। इससे बुधवार को भी रीवा, सागर संभाग और इनसे लगे ग्वालियर, भिंड, दतिया में बूंदाबांदी रहेगी। बादल अगले दो दिन तक रहेंगे। इसके बाद मौसम खुलने लगेगा। तब तक न्यूनतम तापमान में गिरावट नहीं होगी। सिस्टम गुजरने के बाद एक-दो डिग्री की ही गिरावट रहेगी।
भोपाल में अगले दो दिन बादल रहेंगे
भोपाल में अगले 2 दिन बादल रहेंगे। इससे दिन में ठंडक रहेगी। वहीं, रात के तापमान में अभी बढ़ोतरी ही रहेगी। मंगलवार को दिनभर बादल रहे। सुबह धुंध छाई रही।
पन्ना जिले में गिरे 250 ग्राम के ओले
इससे पहले, सोमवार देर रात पन्ना जिले में तेज बारिश हुई। करीब 250 ग्राम वजन तक के ओले भी गिरे, जिससे फसलें चौपट हो गईं। मंगलवार को भी रुक-रुककर ओले गिर रहे हैं। अजयगढ़ तहसील के धर्मपुर क्षेत्र के देवलपुर सहित आधा दर्जन गांवों में मौसम ऐसा ही रहा। अनूपपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई।
सबसे ठंडा रहा रीवा, 22.6 डिग्री रहा तापमान
मंगलवार को रीवा प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। यहां दिन का अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री दर्ज किया गया। पचमढ़ी में 23.4 डिग्री और नौगांव में 24.4 डिग्री दर्ज किया गया। नर्मदापुरम, उमरिया, धार, बैतूल, दमोह, मंडला में अधिकतम पारा 28 डिग्री के पार रहा। वहीं, खरगोन और खंडवा में पारा सबसे अधिक रहा। खंडवा में 32.1 डिग्री और खरगोन में 32 डिग्री दर्ज किया गया।
बड़े शहरों की बात करें, तो भोपाल में अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री, इंदौर में 27.4 डिग्री, ग्वालियर में 25.2 डिग्री, जबलपुर में 28.2 डिग्री और उज्जैन में टेम्प्रेचर 27.2 डिग्री दर्ज किया गया।