Highlights

बात मुद्दे की

"रेवड़ी" की राजनीति क्या कहती है...?

  • 22 Jul 2022

एल एन उग्र स्वतंत्र लेखक
एक समय था जब हम सुना करते थे... "अंधा बांटे रेवड़ी_ अपने को दे"... यह रेवड़ी बांटने वाला अंधा था...तो अपनों को कैसे पहचान कर... रेवड़ी बांटता था...?
जिस रेवड़ी की बात हम कर रहे हैं... यह शब्द मोदी वर्सेस केजरीवाल... की डिक्शनरी से आया है... अब यूं समझें... अरविंद केजरीवाल कलाकार... तो नरेंद्र मोदी बड़े कलाकार हैं... पूरे देश की राजनीति में... ऐसी चर्चा है कि... तोड़फोड़ और जुगाड़ का फार्मूला... लोग कहते हैं मोदी के आसपास से होकर गुजरता है... ।हालांकि राजनीति में जो उबाल आया है... वह इसलिए है कि... मोदी की जमीन गुजरात में... छोटे कलाकार ने... राजनीति की ऐसी चाल चली... बड़े कलाकार तक को तिलमिलाहट हुई ... ऐसा क्या कहा केजरीवाल ने... यानि कि छोटे कलाकर ने... इस पर विचार जरूरी है...?
केजरीवाल गुजरात गए... तो हलचल कर आए... आने वाले वर्ष में गुजरात विधानसभा के चुनाव हैं... और केजरीवाल की जीत यात्रा... दिल्ली से चलकर पंजाब... और फिर मध्यप्रदेश में..  नगर निकाय के चुनाव में... 1  महापौर और 60_65 पार्षदों के रूप में... पूरी करने के बाद... बड़ी छलांग गुजरात के चुनाव पर नजर डाली है... और फार्मूला वही... यह फ्री...वह फ्री... यह भी फ्री...वह भी फ्री... अर्थात उनके चुनावी घोषणा में... खास बात...!
गुजरात में यदि "आप" की सरकार बनी... तो 300 यूनिट बिजली फ्री... 24 घंटेबिजली फ्री... फिर 31 दिसंबर के पहले के.... सारे बिजली बिल माफ...!इधर बिजली माफ... उधर करंट लगा बड़े कलाकार को... उसके ही राज्य में... बिजली फ्री... केजरीवाल फार्मूला लागू... बस मोदी जी ने कहा... फ्री रेवड़ी बांटने वालों से रहें सावधान... ऐसी घोषणा करने... वालों से सावधान रहें... देश के विकास के लिए एक खतरा है... रेवड़ी कल्चर से देश का भला नहीं होने वाला है... रहें सावधान... अर्थात फ्री की जो घोषणा हुई है... वह घातक है...! तब केजरीवाल ने पलटवार किया... और कहां अपने मंत्री को फ्री देवें... वह अपने साथियों को दें... वह पाप है... अपने मंत्रियों को दें... वह पाप है... वह कहते हैं बकौल केजरीवाल... हमारे मंत्रियों को सब फ्री... यह सही है...परंतु जनता को... फ्री इलाज... शिक्षा... बिजली... पानी दो... तो बकौल मोदी यह "रेवड़ी"... ! छोटे कलाकार यह कहते हैं..  यह पाप नहीं...दोस्तों यह पाप नहीं...दोस्तों को फ्री देना पाप है... अपने ही मंत्रियों को देना पाप है...!
कुल मिलाकर रेवड़ी की सियासत...और राजनीति गहराती जा रही है...आम जनता को यह भी समझना चाहिए... कि अनेक राज्यों में...बिजली फ्री की राजनीति लागू है... अब देखना है कि... फ्री बिजली लेकर... जनता मोदी को नकारती है... आप का झंडा फहराती है... या कि फ्री की रेवड़ी के चक्कर में ना पढ़कर... मोदी का मान रखती है...! 
रेवड़ी बटेगी या नहीं बटेगी... यह भविष्य के गर्त में समाहित है...परंतु वर्तमान में... रेवड़ी की मिठास के बजाय...सारे देश में...गुजरात से लेकर दिल्ली तक... बिजली का करंट दौड़ रहा है...?