Highlights

इंदौर

रिश्तेदारों में मारपीट

  • 30 Jun 2023

इंदौर। खेत जोतने को लेकर रिश्तेदारों के बीच में मारपीट हो गई। राजेश पिता रामचन्द्र परमार (38) निवासी बेटमा की शिकायत हीराङ्क्षसह,सुरेश और बंटी के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह बेटे के साथ में बुवाई करने खेत पर गए थे। वहां पर बंटी बोलने लगा कि यह खेत वह जोतेगा। मना किया तो आरोपी बंटी, काका हीराङ्क्षसह, भाई सुरेश ने डंडों से मारपीट कर दी। इसी प्रकार लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट हो गई। मोहित (19) निवासी निरंजनपुर को घायल हालत में बड़े अस्पताल लाया गया। उसके साथ में घर के पास ही मारपीट हो गई। पुलिस उसके बयान लेकर मामले की जांच कर रही है।