इंदौर। कनाडिय़ा थाना क्षेत्र की कल्याण संपत गार्डन सी ब्लाक के लैट में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चोर कोई बाहरी नहीं बल्कि फरियादी की पत्नी का चाचा ही निकला। आर्थिक तंगी से जूझ रहे चाचा ने ही वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने उससे आठ लाख रूपए का मश्रुका बरामद कर लिया है।
डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि 14 अगस्त को फइरयादी कविंद्र कुमार पिता धर्मपाल सिंह निवासी कल्याण संपत गार्डन सी ब्लाक लेट नंबर 609 ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 27 जुलाई को वह कंपनी की तरफ से चाइना चला गया था। घर में अकेले पत्नी पूजा ही थी वो भी 7 अगस्त को पारिवारिक दोस्त के साथ हांगकांग हालीडे के लिए चली गई थी। चाइना से जब वह 14 अगस्त को सुबह वापस अपने घर आया तो देखा कि लैट में सारा सामान बिखरा पड़ा था तथा बेडरूम में रखी अलमारी में रखी ’वैलरी तीन सोने की चेन,एक सोने का गले का नेकलेस, 8 सोने की अंगूठी, दो जोड़ सोने की एयरिंग्स, दो सोने के कंगन,एक डायमंड की रिंग गायब थे। अज्ञात बदमाश गेट का लाक तोडक़र लैट के अंदर दाखिल हुआ और फिर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। फरियादी की रिपोर्ट पर कनाडिय़ा पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की धरपकड़ के लिए एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह और एसीपी कुंदन मंडलोई को निर्देशित किया। इसके बाद थाना प्रभारी केपी यादव के नेतृत्व में टीमें गठित की गई। सबसे पहले एसीपी कुंदन मंडलोई ने फरियादी कविंदर कुमार एवं उनकी पत्नी पूजा से पूछताछ की पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि उनके विदेश जाने से पहले सुभाष चंद्र राजपूत उनके घर आया था। इस दौरान पूजा ने उसे बताया था कि वह अपने कुछ पारिवारिक मित्रों के साथ विदेश जाने वाली है। यह बात सिर्फ सुभाष चंद्र को ही मालूम थी।ऐसे में पुलिस को उस पर शक गहराया और उसकी जानकारी जुटाई तो पता चाल कि वह ग्राम बरामपुर जिला बिजनौर उप्र का रहने वाला है। इस पर टीआई केपी यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम उसके गांव भेजी गई। टीम ने सुभाषचंद्र पिता राजेंद्र सिंह राजपूत को उसके घर से पकड़ा। पूछताछ करने पर उसने फरियादी के घर चोरी की वारदात करना कबूल किया और बताया कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। इसके चलते उसने कल्याण संपत स्थित लैट में चोरी की थी। जंहा उसने घटना को अंजाम दिया वह उसकी भतीजी का घर है और वह फरियादी की पत्नी का दूर का चाचा लगता है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 8 लाख रूपए का मश्रुका बरामद कर लिया है जो उसने फरियादी के घर से चुराया था।
इंदौर
रिश्तेादर ही निकला चोर, लाखों की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा
- 11 Sep 2024