अबू धाबी। अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। दाएं हाथ के 23 वर्षीय गेंदबाज राशिद अब टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 400 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ मार्टिन गुप्टिल का विकेट हासिल किया और इतिहास रच दिया।
राशिद ने 289वें मैच में अपने 400 विकेट पूरे किए। वह ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज भी बन गए हैं। दुनिया के सिर्फ तीन गेंदबाज ही 400 विकेट के आंकड़े को छू पाए हैं। इनमें कैरेबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने सबसे पहले 364वें मैच में यह कमाल किया था। इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर इमरान ताहिर और फिर कैरेबियाई स्पिनर सुनील नरेन ने यह कारनामा किया।
साभार- अमर उजाला
खेल
राशिद खान टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 400 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

- 08 Nov 2021