खराब सड़कों, जल जीवन मिशन की प्रोग्रेस पर नाराज हुए सीएम
भोपाल। जो लोग गरीबों से पैसे मांगें उन्हें सरकारी नौकरी में रहने का कोई हक नहीं हैं। ऐसे कर्मचारियों की तत्काल सेवा समाप्त करें। ऐसे लोगों की हमें जरूरत नहीं हैं। मेरे पास कई शिकायतें आईं हैं। शहड़ोल जिले की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ये बात जिला प्रशासन के अफसरों को निर्देशित करते हुए कही। सीएम ने शहडोल जिले में जल जीवन मिशन की धीमी रफ्तार, खराब सड़कों, शहरी आवास योजना को लेकर नाराजगी जाहिर की।
प्रभारी मंत्री से बोले सीएम- आप गांवों में जाकर देखकर आएं
बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल से कहा आप गांवों में जाकर स्थितियेां को देखें। कुछ हितग्राहियों से बात चीत करके आएं। ताकि पता चले कि कोई हितग्राहियों से पैसे तो नहीं मांग रहा है।
सीएम ने हल्दी उत्सव के बारे में पूछा
वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट स्कीम (ह्रष्ठह्रक्क) में शहडोल जिले के की सीएम ने तारीफ करते हुए कहा ह्रष्ठह्रक्क में जो आपने काम किया है, उसकी मै प्रशंसा करता हूँ, हल्दी उत्सव जो किया उसके बारे में बताएं। इस काम को अच्छे से जारी रखिये
सीएम बोले- जल जीवन मिशन के काम से पूरी तरह असंतुष्ट हूं
शहडोल में जल जीवन मिशन के काम को लेकर सीएम नाराज हो गए। सीएम ने कहा मैं आपके काम से पूरी तरह से असंतुष्ट हूं। शहडोल की पूरी रिपोर्ट शाम तक दीजिये। जो काम पूरे हुए हैं। उनका लोकार्पण प्रभारी मंत्री , विधायकों से कराएं। हम करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं, योजनाओं का लाभ लोगों को मिले ये देखें।
भोपाल
रिश्वत मांगने वालों को नौकरी से हटाओ
- 29 Aug 2022