Highlights

इंदौर

रेस्टोरेंट कर्मी की हार्ट अटैक से मौत

  • 02 Aug 2023

इंदौर।परदेशीपुरा में एक युवक की मंगलवार देर रात हार्ट अटैक से मौत हो गई। बुधवार सुबह वह मृत मिला। जब रेस्टोरेंट के कैमरे चेक किये तो रात में उसमें अटैक से मौत की पुष्टि हुई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
पुलिस के मुताबिक रोहित (28) पुत्र संतोष चौहान निवासी माता चौक खंडवा की मालवा मिल इलाके के बंद पड़े एक रेस्टोरेंट में हार्ट अटैक से मौत हो गई। दोस्त पूनम के मुताबिक रात दो बजे तक रोहित मोबाइल चला रहा था। करीब चार बजे के लगभग उसकी तबीयत बिगड़ी ओर वह बेड से नीचे गिर गया। सुबह दोस्तों ने उसे मृत देखा। जिसके बाद सीसीटीवी देखे तो मौत की जानकारी सामने आई।
पूनम यादव ने बताया रोहित मूल रूप से खंडवा का रहने वाला है। पहले रेस्टोरेंट में ही काम करता था। इसके बाद वह रेस्टोरेंट बंद होने पर कुछ माह पहले घर चला गया था। अभी कई दूसरी जगह उसकी नौकरी लगी थी। एक दिन पहले ही वह साथियों से मिलने आया। इस दौरान साथ में ही सो गया। रोहित के परिवार उसके दो भाई ओर माता-पिता हैं। उसकी दीपावली के बाद शादी होने वाली थी।