Highlights

छपरा

रेस्टोरेंट मैनेजर पर केस

  • 11 Jul 2022

इंदौर। कनाडिय़ा पुलिस ने बिचौली हप्सी स्थित एक रेस्टोरेंट के मैनेजर पर धारा 188 में केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि सत्य प्रताप सिंह भदौरिया पिता सुरजन सिंह (56) निवासी बजरंग नगर द्वारा अपने एडम्स ऐले रेस्टोरेंट एण्ड बॉर बिचौली हप्सी बायपास रोड द्बद्भ लगाये गये कर्मचारियो की जानकारी न देने व अधिक समय तक अपना बार रेस्टोरेंट खुला रखकर प्रशासन के निर्देशों का पालन नहीं किया। इस पर मैनेजर के विरुध्द प्रकरण दर्ज किया है।

युवती से छेड़छाड़
इंदौर। एक युवती का बदमाश ने रास्ता रोक लिया और उससे बात करने का बोला। युवती ने इनकार किया तो हाथ पकड़कर छेड़छाड़ की। मल्हारगंज पुलिस ने बताया कि राजमोहल्ला इलाके में रहने वाली युवती की शिकायत पर इंदिरा नगर में रहने वाले विनोदसिंह पंवार के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि वह इंदिरा नगर से जा रही थी, तभी आरोपी ने पीछा कर बात करने का बोला बात करने से मना करने पर आरोपी ने पीडीता का बुरी नियत से हाथ पकडा व पीडीता द्वारा चिल्लाने पर अश्लील गालियां देकर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

पत्नी का सिर फोड़ा
इंदौर। महिला से उसके पति ने विवाद करते हुए सरिया मारकर उसका सिर फोड़ दिया। घटना राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार रेखा चौहान निवासी छोटी अमर पैलेस कालोनी की शिकायत पर उसके पति पप्पूसिंह पर केस दर्ज किया है। पुलिस को रेखा ने बताया कि वह अपने भाई के साथ बच्चों को लेकर कहीं पर जा रही थी, इससे नाराज होकर पप्पू ने विवाद किया औरमारपीट करते हुए सरिए से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गई।

घर से बिना बताए चली गई
इंदौर। द्वारकापुरी पुलिस को शिवनारायण पिता नाथुलाल चौहान ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी लड़की बिना बताए कहीं चली गई, जो घर नहीं लौटी, फरियादी ने पुलिस को अज्ञात बदमाश द्वारा बहलाफुसलाकर ले जाने की बात कही। इसी प्रकार आजाद नगर पुलिस को सीमा पिता सुरेश मावी निवासी शिवनगर ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बहन को कोई अज्ञात बहला-फुसलाकर ले गया। वहीं

आफिस में जाकर पीटा
इंदौर। द्वारकापुरी पुलिस को विजय पिता हरिभाऊ नवले निवासी शिव सिटी ने शिकायत दर्ज कराई कि वह अहिरखेड़ी कांकड़ स्थित ऑफिस में काम कर रहा था तभी वहां जसपालसिंह उर्फ राजू ठेकेदार निवासी विदुर नगर पहुंचा और नवले से कहने लगा उसने एमपीईबी से मीटर जारी क्यों नहीं किया। आरोपी जसपाल मीटर लगाने का काम करता है। उसने फरियादी विजय को बिना रसीद मीटर जारी करने के लिए दबाव बनाया, जब उसने मना किया तो उसके साथ मारपीट की।

बहन से भाई ने की मारपीट
इंदौर। बाणगंगा पुलिस को धनी पति रवि परमार निवासी बाणगंगा नाका ने शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने भाई लालू चौहान के घर रहने आई है। सुबह एमटीएच अस्पताल इलाज कराने गई थी, जहां भीड़ होने के कारण वह देरी से घर लौटी तो उसका भाई लालू देर से लौटने पर विवाद करने लगा। वहीं पास में बैठा उसका जीजा किशन बघेल इस बात पर उसे मारने लगा। बीचबचाव करने आई बहन संगीता के साथ भी दोनों ने मारपीट की।