Highlights

इंदौर

रास्ता देने की बात पर चाकूबाजी, दो घायल

  • 18 Jun 2021

इंदौर। खजराना इलाके में कल रात रास्ते से खड़े युवकों से हटने के मामूली विवाद में दो युवकों को चाकू मारकर घायल कर दिया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।  घायलों के नाम गिरधारी पिता अनिल और पारस पिता कैलाश दोनों निवासी धीरज नगर है। गिरधारी ने पुलिस को बताया कि उस पर आरोपी भूरा और उसके साथियों ने हमला किया था। दरअसल गिरधारी अपने साथी किशन व पारस के साथ गली में खड़ा था। इसी बीच आरोपी वहां से निकले और साइड में खड़े होने को कहा। इसी मामूली बात पर वे गालीगलौच करने लगे, विरोध किया तो आरोपियों ने चाकू निकालकर गिरधारी पर हमला कर दिया। उसे बचाने में एक पारस भी घायल हुआ है। अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।