सीवान. बिहार के सीवान से भारतीय डाक विभाग का कारनामा सामने आया है. मामला ये है कि डाक विभाग के माध्यम से जम्मू-कश्मीर से एक पार्सल भेजा गया था, इसमें कश्मीरी शॉल थे. साथ की कुछ महंगे आइटम्स भी थे. लेकिन हैरानी की बात ये है कि ये सारा सामान बीच रास्ते में गायब हो गया.
इतना ही नहीं, इसकी जगह पर रिसीवर को बदले में कुछ अखरोट मिला है. इसके बाद रिसीवर ने हंगामा खड़ा कर दिया. साथ ही इस पूरे मामले की शिकायत ट्विटर पर PMO को करने के साथी ही जानकारी डाक अधीक्षक को भी दी है. ऐसे में सवाल है कि पार्सल बीच रास्ते में गया कहां?
पार्सल में ये आइम्स थे
बता दें कि 27 जनवरी को जम्मू के कटरा से एक पोस्ट ऑफिस से सीवान के राजेंद्र नगर निवासी सचिन कुमार को पार्सल भेजा गया था. पार्सल में 3 कश्मीरी शॉल, 2 स्टॉल और दूसरा सामान था. 10 फरवरी को सचिन को सूचना मिली कि उनका पार्सल आ गया है. सचिन पार्सल लेने डाक विभाग पहुंचे. लेकिन जब पार्सल खोला, तो उसमें सामान गायब था और उसकी जगह अखरोट रखा हुआ था.
डाक विभाग ने मामले की जांच सौपी
डाक विभाग के अलावा उपभोक्ता भी हैरान है कि बीच रास्ते में सामान कहां गया. जबकि पार्सल बिल्कुल पैक है उसमें सिर्फ अखरोट रखे हुए हैं. सचिन ने PMO को टैग करते हुए शिकायत की है. इसके अलावा सीवान मंडल के अधीक्षक आलोक कुमार को लिखित शिकायत दी है. शिकायत लेने के बाद पोस्ट ऑफिस की ओर से इंस्पेक्टर मनोहर को तलब किया गया है. साथ ही मामले की जांच का जिम्मा सौंपा है. डाक अधीक्षक ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पूरे मामले की जांच करने की बात कही है.
साभार आज तक
देश / विदेश
रास्ते में बदला सामान, रिसीवर ने की PMO में शिकायत
- 12 Feb 2022