इंदौर। माताजी के दर्शन कर देवास से लौट रहे युवक व साथी को चार आरोपियों ने रास्ते में रोका और हमलाकर घायल कर दिया। लात घूसों और बेल्ट से पिटाई के बाद आरोपी भाग गए। पुलिस के मुताबिक मारपीट की घटना बाणगंगा क्षेत्र में सुपर कारिडोर ब्रिज पर हुई।
पुलिस ने फरियादी गणेश पिता नरेश रघुवंशी निवासी नंदबाग कालोनी की रिपोर्ट पर विशाल,श्रवण,समीर और संजय के खिलाफ केस दर्ज किया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि मैं देवास से माता जी के दर्शन कर दोस्त के साथ स्कूटर पर सवार होकर अपने घर नंदबाग कालनी आ रहा था। जैसे ही हम सुपर कारिडोर ब्रिज के ऊपर पहुंचे तभी चार लडक़े सामने आ गए। उन्होंने हमारे स्कूटर को रोका और गालियां देने लगे। हमने गाली देन से मना किया तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। लात घूसें और बेल्ट से पिटाई की। धमकाकर बोले कि आज तो तुमको जान से खत्म कर देंगे। इसी दौरान आगे जा रहे हमारे साथी प्रदीप,चिराग,जय, आकाश वापस माए तो आरोपी वहां से चले गए।
इंदौर
रास्ता रोककर किया हमला
- 10 Oct 2024