इंदौर। एक युवक का रास्ता रोककर बदमाश ने उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। शिप्रा पुलिस के अनुसार इंद्रानगर मांगलिया शिप्रा में रहने वाले दीपेश राजपूत भाटी ने शिकायत दर्ज कराई कि वह इंद्रानगर आम रोड से जा रहा था तभी रुपेश मिला और कहने लगा कि तूने मेरी रिपोर्ट क्यों लिखाई थी और गालियां देने लगा, जब गाली देने से मना किया तो उसने पहले मारपीट की फिर जेब से चाकू निकालकर उस पर वार कर दिया जिससे वह लहूलुहान हो गया। रुपेश ने धमकी दी कि आइंदा रिपोर्ट लिखाई तो जान से खत्म कर दूंगा।
यहां भी चाकूबाजी
उधर, कनाडिय़ा इलाके में एक शराब दुकान के पास में तंबाकू की पुडिय़ा को लेकर 4 लोगों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि 3 लोगों ने मिलकर चौथे को चाकू मारकर घायल कर दिया। पुलिस के अनुसार घायल युवक का नाम आसिफ शेख पिता सादिक निवासी मालवा कॉलोनी खजराना है। उसकी शिकायत पर आरोपी फरीद मंजरा निवासी अशर्फी नगर, सोनू निवासी संजीव नगर और अज्जू डॉन निवासी बड़ला खजराना के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कननाडिय़ा बायपास देशी कलाली अहाते के सामने कल उनके बीच विवाद हुआ था। दरअसल चारों शराब पीने गए थे, वहां तंबाकू की पुडिय़ा को लेकर उनके बीच विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने मारपीट कर आसिफ को चाकू से हमला कर घायल कर दिया और भाग निकले। मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
इंदौर
रास्ता रोककर चाकू से किया हमला
- 10 Aug 2021