इंदौर। किराना दुकान पर सामान लेने जा रही युवती को बदमाश ने रास्ते में रोक लिया और उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि मामला स्कीम नं. 78 का है। यहां रहने वाली युवती ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। युवती ने बताया कि कल जब वह घरेलू सामान खरीदने समीप की किराना दुकान जा रही थी, तभी रास्ते में उसे गौरव पिता पंजाब राय निवासी गौरीनगर मिला। उसने यह कहते हुए धमकी देने लगा कि मैं तुझे पसंद करता हूं, तू मुझसे बात क्यों नहीं करती। युवती बिना जवाब दिए आगे बढ़ गई तो आरोपी ने उसके हाथ पकड़ लिया और छेड़चाड़ करने लगा। युवती ने शोर मचाया तो आरोपी ने धमकी दी कि आगे से यदि बात नहीं की तो जान से खत्म कर देगा और भाग निकला। पुलिस ने केस दर्ज करने के साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
फैक्ट्री में युवती से गलत हरकत
उधर, भंवरकुआं पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर उसके साथ काम करने वाले युवक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी ने फैक्ट्री में ही उसके साथ छेड़छाड़ की। उसने मालिक को यह बात बताई तो मालिक ने आरोपी को डांटा इसके बाद आरोपी फोटो खींचकर बदनाम करने की कोशिश कर रहा था। भंवरकुआं पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम विनीत है । ज्योति इंडस्ट्री पालदा में वह काम करता है । उसके साथ काम करने वाली एक महिला कर्मचारी ने ही उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई पीडि़ता ने बताया कि 4 दिन पहले आरोपी ने फैक्ट्री में उसके साथ गलत हरकत की थी। उसने विरोध किया और फैक्टरी मालिक को बात बताइए तो फैक्ट्री मालिक ने विनोद को जमकर फटकार लगाई थी इसके बाद आरोपी विनोद ने पीडि़ता के फोटो खींचे और लोगों को भेजने की धमकी देने लग गया
इंदौर
रास्ता रोककर छेड़छाड़
- 04 Nov 2021