इंदौर। पुराने विवाद में युवक का दो लोगों ने रास्ता रोक लिया और उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। तेजाजी नगर पुलिस ने बताया कि सहिल पटेल उर्फ कल्लू पिता लालजी पटेल निवासी नायता मुंडला की शिकातय पर आजाद नगर में रहने वाले सद्दाम लाला और उसके साथी पर केस दर्ज किया है। साहिल ने बताया कि आरोपियों से पुराने विवाद के चलते गट्टू किराने वाले के सामने उसका रास्ता रोका और मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले।
घर में घुसकर पीटा
इसी प्रकार राजेंद्र नगर पुलिस ने बताया कि राम पिता ताराचंद कुशवाह निवासी स्कीम नंबर 103 आईडीएस मल्टी के साथ घर में घुसकर इसी इलाके में रहने वाले आशीष ने पुलिस में रिपोर्ट लिखाने की बात पर मारपीट कर धमकाया। इसी थाना क्षेत्र के भीम नगर में भी मारपीट हुई। यहां रहने वाले वासु पिता परसराम इंगले को शांताराम ने बेल्ट से बुरी तरह पीट दिया। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज किया है।
दहेज के लिए सताया
इंदौर। एक युवती के साथ उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिए सताया और मारपीट की। राजेंद्र नगर पुलिस ने बताया कि बद्रीबाग कालोनी में रहने वाली आलिशा मुजामिल खान की रिपोर्ट पर इमरान और सलमान दोनों निवासी मुरादपुर कोकनी बखाल धार पर केस दर्ज किया है। आरोपियों ने फरियादिया को दहेज के लिये शारिरीक व मानसीक रुप से प्रताड़ीत किया गया तथा मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
इंदौर
रास्ता रोककर पीटा
- 04 Aug 2023