केएफसी इंडिया ने भारतीय रेसलर प्रिया मलिक के हंगरी में आयोजित विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर रेसलर को बधाई देने के लिए ट्विटर पर गलती से ऐक्ट्रेस प्रिया मलिक को टैग कर दिया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेत्री प्रिया ने ट्वीट किया, मैं सिर्फ सोना पहनती हूं और मेरे अंदर हमेशा भूख रहती है...गलत टैग।
खेल
रेसलर प्रिया के गोल्ड जीतने पर केएफसी इंडिया ने ट्वीट में ऐक्ट्रेस प्रिया को किया टैग

- 26 Jul 2021