इंदौर। समीपस्थ पीथमपुर के बगदून थाना क्षेत्र की घाटाबिलोद पुलिस चौकी क्षेत्र में मंगलवार को एक नाबालिग लडक़ी से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है, जहां लडक़ी के द्वारा पीथमपुर थाने में वर्ग विशेष युवक के खिलाफ एक शिकायत की गई।
कक्षा 8वीं की नाबालिग छात्रा अपने छोटे भाई को सुबह स्कूल छोडक़र घर आ रही थी तभी घाटाबिलोद मुख्य मार्ग पर स्थित सब्जी की दुकान पर बैठा वर्ग विशेष का युवक ने नाबालिग से छेड़छाड़ कर जबरदस्ती मोबाइल फोन से युवती के साथ सेल्फी लेने लगा। बालिका ने इस बात का विरोध करते हुए पूरे मामले में युवती परिजन के साथ थाने पहुंच कर पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक निवासी घाटाबिलोद पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जांच में जुट गई है। चौकी प्रभारी सुशील यदुवंशी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिग के साथ जबरदस्ती सेल्फी लेने और छेड़छाड़ की घटना घटित होने के बाद नाबालिग की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया है। आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है।
इंदौर
राह चलती नाबालिग से छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी युवक को लिया हिरासत में
- 26 Jun 2024