Highlights

खेल

रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में 10,000-रन बनाने वाले सातवें बल्लेबाज़ बने

  • 15 Apr 2022

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में 10,000-रन बनाने वाले सातवें बल्लेबाज़ बने हैं। विराट कोहली के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दूसरे भारतीय हैं। क्रिस गेल ने टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक 14,562-रन बनाए हैं। गेल के बाद शोएब मलिक (11,698-रन), कायरन पोलार्ड (11,474-रन), ऐरन फिंच (10,499-रन), कोहली (10,379-रन) और डेविड वॉर्नर (10,373-रन) हैं।