इंदौर । बंगाली चौराहे के नजदीक राहगीरों से मारपीट कर लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को कल रंगे हाथों पकड़ा गया है। बताया जा रहा है। पिछले एक सप्ताह से वह लोगों को निशाना बना रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार कल चौकीदारी करने वाले दीपक पिता कालू लोधी को तीन बदमाशों ने पकड़ा। उसके पीछे पानी से भरी शराब की बोतल गिराई और उस पर आरोप लगाते हुए झूमा झटकी की और मारपीट करने लगे। बदमाश उससे हजार रुपए छीन रहे थे। इस दौरान क्षेत्र के व्यापारी आकाश राठौर,पंकज महेश्वरी, नितिन वर्मा, बंटी साठे का गुजरना हुआ। उन्होंने झूमा झटकी कर रहे बदमाशों को पकड़ा तो उन्होंने हथियार निकाल लिए। मामले की जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता राजा कोठारी को लगी तो वह भी मौके पर पहुंचे और तीनों बदमाशों की जमकर धुनाई कर पुलिस को सौंपा। बदमाशों के नाम विनय भांजा, नयन और अमित सोनी सामने आए हैं। तिलक नगर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा है। बताया जा रहा है तीनों बदमाश शराब के लिए आए दिन गरीब लोगों के साथ मारपीट कर पैसा छीन लेते थे। कोई शिकायत करने जाता तो उसकी सुनवाई भी नहीं होती थी। कल बदमाश रंगे हाथों पकड़ाए इसके बाद भी पुलिस ने आवेदन लिया है।
इंदौर
राहगीरों से लूटपाट कर रहे तीन बदमाश रंगे हाथों पकड़ाए
- 21 Nov 2023