ग्वालियर। मानसून आमद की घोषणा के एक माह बाद सोमवार को सीजन की सबसे तेज और ज्यादा बारिश हुई। इस बारिश ने गर्मी से निजात दिलाने के साथ ही पेयजल संकट से उबरने की उम्मीद बंधाई लेकिन जलभराव में करीब 4 घंटे तक ड्रेनेज और ट्रैफिक सिस्टम डूब गया। सुबह साढ़े 11 बजे से शुरू हुई बारिश के कारण कुछ ही देर में सड़कों पर पानी भरने की सूचनाएं आने लगीं। इससे दो पहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। साथ ही अलग-अलग इलाकों में फॉल्ट और टार टूटने की घटनाओं के कारण शाम 4 बजे तक बिजली गुल रही। सुबह से बादल छाने के कारण बारिश के आसार तो नजर आ रहे थे, लेकिन साढ़े 10 बजे करीब ठंडी हवा के साथ बादल और काले हो गए। कुछ ही देर में बूंदाबांदी की शुरुआत हुई और चंद ही मिनटों में तेज बारिश शुरू हो गई। आधे घंटे बाद ही सड़कों पर पानी भरने के फोटो वायरल होने लगे। नदीगेट रोड, गांधी नगर, पड़ाव चौराहा, लक्ष्मीबाई की समाधि के सामने, मानसभवन का बाहरी हिस्सा, छप्परवाला पुल आदि रोडों पर ज्यादा पानी भरने से यातायात ठप सा हो गया। सड़कों पर भरे पानी के बीच से निकलने के कारण कई दो पहिया वाहन बंद हो गए। वाहन चालकों को धकेलकर वाहन ले जाने पड़े। ट्रांसपोर्ट नगर और लधेड़ी स्थित बिजली के सब स्टेशनों में भी पानी भरने की समस्या सामने आई। यहां फायर ब्रिगेड की मदद से पानी बाहर निकलवाया गया।
ग्वालियर
राहत की बारिश से आफत का जलभराव
- 20 Jul 2021