Highlights

इंदौर

रक्तदान शिविर में 151 यूनिट ब्लड एकत्रित

  • 02 Jul 2024

इंदौर। समाज में एक दूसरे की मदद करना इंसानियत को जिंदा रखने जैसा है। यह विचार समाज सेवी किशन मोटलानी ने रक्तदान शिविर के दौरान व्यक्त किए।
गत दिनों मोटलानी वेलफेयर ग्रुप द्वारा तृतीय रक्तदान शिविर का आयोजन गुमास्ता नगर स्थित आनंद एन आनंद पर किया गया इस दौरान  ग्रुप के संचालक और युवा समाजसेवी श्री किशन मोटलानी ने बताया कि सामाजिक सरोकार से संकल्पित ग्रुप द्वारा समय समय पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है इसी कड़ी में रक्तदान के साथ स्वास्थ्य शिविर का भी  आयोजन किया गया।शिविर प्रमुख कमलेश पंजाबी ने बताया कि शिविर एम.जी.एम. मेडिकल कॉलेज और एम.वाय. हॉस्पिटल इंदौर के साथ मिलकर संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर में युवाओं द्वारा बड़ी संख्या में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और स्वैच्छिक रूप  रक्तदान किया ,जिसके तहत 151 यूनिट्स बल्ड एकत्रित किया गया,उल्लेखनीय है कि मोटलानी परिवार द्वारा कई वर्षो से लगातार रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है ।