Highlights

मनोरंजन

रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह ड्रग्स केस में गिरफ्तार

  • 16 Jul 2024

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. हैदराबाद के कोकीन रैकेट में उनका नाम सामने आया है. इस लिस्ट में 30 लोगों के नामों का खुलासा हुआ है. अमन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तेलंगाना एंटी नारकोटिक्स डिपार्टमेंट को 2.6 किलो कोकीन मिला है. जिसे बेचने के लिए हैदराबाद लाया गया था. टीम ने इस रैकेट का भंडाफोड़ किया और 30 संभावित ग्राहकों की पहचान की. (इनमें एक शख्स एक्टर का रिश्तेदार भी है). ये सभी 30 नाम हैदराबाद कमिश्नर को आगे की जांच पड़ताल के लिए सौंपे गए हैं. अमन स्ट्रगलिंग एक्टर हैं. वो कई म्यूजिक वीडियो में काम कर चुके हैं. उन्हें ट्रैवलिंग का काफी शौक है. अमन को लेकर हुए विवाद पर अभी रकुल और उनकी फैमिली के किसी भी मेंबर का रिएक्शन नहीं आया है. मालूम हो, साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस की जांच के दौरान रकुल का नाम भी सामने आया था. कई एक्ट्रेसेज का नाम इस केस से जुड़ा था. इसमें रकुल भी शामिल थीं. रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ में सारा अली खान और रकुल प्रीत का नाम लिया था. मीडिया में अपना नाम आने पर रकुल ने नाराजगी भी जताई थी.
साभार आज तक