महाकाल मंदिर परिसर में फिल्मी गाने पर एक महिला द्वारा डांस का वीडियो वायरल हुआ था,जिस पर पुजारियों व धार्मिकसंगठनों ने आपत्ति ली थी तथा मंदिर समिति ने जांच कर कार्रवाई की बात कही थी
इन्दौर। पिछ्ले कुछ दिन मे एक महिला का वीडियो वायरल हुआ था,जो इन्दौर की रहने वाली है ।अब उसी महिला का एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमे वह अपने इस कृत्य के लिये माफी मांगती नजर आ रही है। औरआगे से ध्यान रखने की बात कह रही है।आगे मंदिर समिति ही तय कर सकेगी क्या कार्यवाही होगी इस पर।
यह तो स्पष्ट है समिति द्वारा लंबी चौड़ी फौजसिक्योरिटी पर रखी है,सैकड़ों मंदिर कर्मचारी,बड़ी तादाद में सिक्योरिटी गार्ड तथा पुलिस- होमगार्ड तथा सशस्त्र बल की तैनाती भी मंदिर में पूरे समय रहती है,फिर भी ऐसी घटनाएं हो जाती है ज्ञात हो कि पहले भी एक युवती का मंदिर परिसर से डांस का वीडियो वायरल हुआ था तथा बाद में बवाल होने पर उसने माफी मांगी थी,अभी भी वही हुआ है अब देखना यह होगा कि समिति क्या निर्णय लेती है ।
इंदौर
रग-रग में तू इस तरह समाने लगा.वीडियो वायरल के बाद "माफी चाहती हूं" वीडियो हुआ वायरल
- 11 Oct 2021