Highlights

इंदौर

रजिस्ट्री से हफ्ते भर पहले कमाई का टारगेट पूरा

  • 25 Mar 2022

सोलह सौ करोड़ से ज्यादा कमाए, कोरोना काल में भी कमाई पर असर नहीं
इंदौर। रजिस्ट्री से कमाई का टारगेट हफ्ते भर पहले ही पूरा कर लिया गया है। अब जो कमाई 31 मार्च तक होगी वह अतिरिक्त होगी। रजिस्ट्री से कमाई 1600 करोड़ रूपए पार कर गई है। कोरोना महामारी के दौर में जब लोग बीमारी से जूझ रहे थे तब भी रजिस्ट्री से कमाई पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ा था। कम गाइड लाइन होते हुए भी सरकार का खजाना भर गया था। अब जबकि गाइड लाइन में बढ़ोत्री होने जा रही है 745 इलाकों में नई गाइड लाइन होगी, तब कमाई का प्रतिशत और बढ़ जाएगा। एडवोकेट प्रमोद कुमार द्विवेदी ने बताया कि प्रापर्टी की रजिस्ट्री के अलावा वसीयतों से भी भारी कमाई हुई है। लोगों ने कोरोना महामारी का काला अध्याय देखते हुए खूब वसीयतें करवाई है। वकीलों से लोग वसीयत में क्या क्या करना होगा ? पूछ रहे हैं। कांग्रेस सरकार ने केंद्रीय मूल्यांकन समिति के एक विधि विशेषज्ञ को रखने की परंपरा शुरू की थी जिसे भाजपा की शिवराज सिंह चौहान सरकार भूल गई है। केवल एक बार के लिए देवी प्रसाद शर्मा एडवोकेट को समिति में लिया गया था बाद में किसी वकील को केंद्रीय मूल्यांकन समिति में नहीं लिया गया।