नाश्ता वितरित करने के लिए मंदिर के भक्त द्वारा ई-रिक्शा भी दान में दिया जा रहा है
इंदौर। रणजीत हनुमान मंदिर प्रबंधन द्वारा शासकीय पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रावासों की छात्राओं को प्रतिदिन शाम पांच बजे नाश्ता वितरण की व्यवस्था की गई है। छात्राओं को हर दिन पौष्टिक नाश्ता दिया जाएगा ताकि उनका शारीरिक और मानसिक विकास ठीक से हो सके।
कलेक्टर और मंदिर प्रशासक मनीषसिंह की पहल पर मंदिर प्रबंधन ने इसकी शुरूआत कर दी है। यह कार्य भक्तों के सहयोग से प्राप्त हो रही सामग्री से किया जा रहा है। शहर के ओल्ड जीडीसी, मोती तबेला, सुदामा नगर, वर्धमान नगर और किला मैदान स्थित छात्रावासों में नाश्ता वितरण करवाया जा रहा है। इसके लिए भक्त द्वारा ई-रिक्शा भी दान में दिया जा रहा है। कलेक्टर ने मंदिर के महाप्रबंधक एनएस राजपूत को निर्देश दिए हैं कि वह प्रतिदिन छात्रावासों की भोजन व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे और वस्तुस्थिति से प्रशासक को अवगत कराएंगे। नाश्ते की व्यवस्था भी सुचारू रूप से संचालित होती रहे ताकि छात्राओं को पौष्टिक भोजन के साथ नाश्ता भी प्राप्त हो सके।
मंदिर के मुख्य पुजारी पं. दीपेश व्यास ने बताया कि नाश्ता वितरित करने के लिए मंदिर के भक्त द्वारा ई-रिक्शा भी दान में दिया जा रहा है। साथ ही सामग्री का सहयोग भी भक्तों से लिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सम्पूर्ण कोविड काल में लगभग तीन लाख भोजन पैकेट, चार लाख मास्क और सैनिटाइजर की एक लाख बाटल मंदिर प्रबंधन द्वारा जरूरतमंदों को नि:शुल्क वितरित कराई गई थी। फिलहाल कोरोना से बचाव के लिए नगर निगम के साथ मिलकर मंदिर परिसर में नि:शुल्क टीकाकरण शिविर भी चलाया जा रहा है।
इंदौर
रणजीत हनुमान मंदिर प्रबंधन की पहल, छात्रावासों की छात्राओं को हर दिन पौष्टिक नाश्ता देगा
- 04 Feb 2022