Highlights

इंदौर

रणजीत हनुमान मंदिर में अक्षत कलशों का पूजन

  • 26 Dec 2023

अयोध्या में रामजी की प्राण-प्रतिष्ठा, परिवारों को देंगे निमंत्रण
इंदौर। सोमवार 22 जनवरी को श्रीराम जी के भव्य मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा होने जा रही है। इसके लिए अयोध्या से अभिमंत्रित अक्षत कलश इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर लाए गए। यहां इन अक्षत कलश का विधि-विधान से पूजन किया गया। आगामी 1 जनवरी से परिवारों को निमंत्रण दिया जाएगा।
सोमवार को रणजीत हनुमान मंदिर में मुख्य पुजारी पं.दीपेश व्यास द्वारा भगवान के समक्ष इन अक्षत कलश को रखकर पूरे विधि-विधान के साथ पूजन-अर्चन किया गया। इस दौरान लोकेश सोलंकी, विशाल गुप्ता, तेज सिंह मुछाल, रामकुमार गुप्ता, अज्ञेय यादव, सचिन गुप्ता, गणेशन पाठक, रमाकांत मुजावदिया, भगवती प्रसाद कुंडल, सुभाषचंद्र शर्मा, नरेश व्यास, पूनमचंद चौधरी, रवि मोरे एवं सभी स्वयंसेवक व भक्तगण उपस्थित थे।