Highlights

मनोरंजन

रणबीर-आलिया की कथित शादी टली नहीं है : राहुल भट्ट

  • 13 Apr 2022

अभिनेत्री आलिया भट्ट के सौतेले भाई राहुल भट्ट ने अपने बयान 'आलिया और रणबीर कपूर की शादी टली है' पर स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने कहा, "शादी हो रही है, टली नहीं...मेरी बात को गलत तरीके से पेश किया गया...मैं...भरोसा दिलाता हूं कि शादी 20 अप्रैल से पहले होगी।" बकौल राहुल, उन्हें अपना फोन बंद रखने की सलाह दी गई है।