लव रंजन के प्रोडक्शन हाउस ने जब से सौरव गांगुली बायोपिक का एलान किया है तब से इस फिल्म में सौरव गांगुली के किरदार को लेकर काफी बहस चल रही थी। माना जा रहा था कि फिल्म के लिए रणबीर कपूर को अप्रोच किया जा रहा है वहीं कुछ फैन्स का कहना था कि इस किरदार के लिए बंगाली एक्टर परमब्रत चटर्जी परफेक्ट हैं। लेकिन अब खबरों की मानें तो जहां परमब्रत चटर्जी इस रोल के लिए रेस में ही नहीं थे वहीं रणबीर कपूर ने भी अब इस बायोपिक में कोई दिलचस्पी ना दिखाते हुए इस ऑफर को ठंडा रिस्पॉन्स दे दिया है। हालांकि फैन्स रणबीर का नाम इस फिल्म से जुड़ने से इतना खुश थे कि पोस्टर बनाना तक शुरू कर चुके थे।
मनोरंजन
रणबीर कपूर ने रिजेक्ट की सौरव गांगुली बायोपिक
- 25 Sep 2021