Highlights

मनोरंजन

रणबीर-श्रद्धा की फिल्म के शूटिंग सेट पर लगी थी आग, एक व्यक्ति की मौत

  • 30 Jul 2022

मुंबई के अंधेरी वेस्ट में बीते दिन शुक्रवार दोपहर बाद अगल-बगल के दो फिल्म सेट पर भीषण आग लग गई थी, जिसके चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई। बीएमसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि शाम करीब साढ़े चार बजे लगी आग पर पांच करीब घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया। 'फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज' के महासचिव अशोक दुबे ने कहा कि दो फिल्म सेट आग में जल गए। इनमें से एक सेट राजश्री प्रोडक्शंस और दूसरा सेट निर्देशक लव रंजन की नई फिल्म का था।
नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, आग में घायल हुए 32 वर्षीय मनीष देवाशी को नगर निगम द्वारा संचालित कूपर अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग एक अस्थायी पंडाल से शुरू हुई, जहां लकड़ी का कुछ सामान रखा गया था। हालांकि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। अशोक दुबे ने आरोप लगाया कि इन सेट को लगाने वाला ठेकेदार वही व्यक्ति था जिसने डेढ़ साल पहले बांगुर नगर में फिल्म का सेट बनाया था, जिसमें आग लग गई थी।
बता दें कि जिन दो फिल्मों के शूटिंग सेट पर आग लगी है, उस में से एक लव रंजन की फिल्म का था, जिस में रणबीर कपूर और श्रद्धा प्रमुख किरदारों में हैं। लव रंजन की इस फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक यहां पर इस फिल्म के लिए एक गाने की शूटिंग होनी थी जिसके लिए सेट बनाया जा रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर और श्रद्धा के अगले हफ्ते शूटिंग शुरू करने की उम्मीद थी। बता दें कि लव रंजन की इस फिल्म में बोनी कपूर भी बतौर एक्टर नजर आएंगे। बीते दिन ईटाइम्स से बात करते हुए बोनी कपूर ने आग लगने की वजहों पर कहा, ‘मुझे नहीं पता क्या हुआ। अभी हमारे पास इस बारे में जानकारी नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि यह शॉर्ट सर्किट से हो सकता है।'
साभार लाइव हिन्दुस्तान