दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं। कपल ने सोशल मीडिया पर फैन्स और फॉलोवर्स के साथ यह खुशखबरी साझा की। एक दिन बाद ही दोनों को एयरपोर्ट पर देखा गया जहां पपराजी ने उन्हें बधाइयां दीं। रणवीर ने प्रेग्नेंसी की अनाउसमेंट के बाद पहली बार दीपिका के साथ फोटोज शेयर की हैं। कपल अभी गुजरात के जामनगर में है। वे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी में शामिल होने पहुंचे हैं। फंक्शन में उनका लुक कैसा है यह भी सामने आ गया है।
रणवीर ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें वह दीपिका के साथ पोज दे रहे हैं। रणवीर व्हाइट सूट में डैपर लुक में हैं। वहीं दीपिका ब्लैक कलर की ड्रेस में स्टनिंग लग रही हैं। उन्होंने गले में ग्रीन कलर का नेकलेस और ईयररिंग्स पहना है। अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी के पहले दिन दोनों कुछ इस तरह तैयार हुए। रणवीर ने कैप्शन में ब्लैक हार्ट का इमोजी दिया और दीपिका को टैग किया।
एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में कहा, 'बधाई हो आप बहुत अच्छे पिता बनेंगे।' एक यूजर ने कहा, 'इसे प्रेग्नेंसी ग्लो कहते हैं तो आप दोनों के चेहरे पर है।' एक अन्य ने लिखा, 'दुनिया में सच्चा प्यार है और आप दोनों इसकी मिसाल हैं।' एक ने कमेंट किया, 'ब्लैक एंड व्हाइट, सही है जोड़ी।' एक फैन कहते हैं, 'मोस्ट ब्यूटीफुल पैरेंट्स।'
गुरुवार को दीपिका और रणवीर ने एक पोस्ट शेयर कर प्रेग्नेंसी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बच्चे की डिलीवरी इस साल सितंबर में होगी। कुछ साल पहले रणवीर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह चाहते हैं उनकी एक बेटी हो जो दीपिका जैसी हो।
'द बिग पिक्चर' शो में रणवीर ने कहा, जै'सा कि आप लोग जानते हैं कि मेरी शादी हो गई है मेरी और अब 2-3 साल में बच्चे भी होंगे। भाई साहब आपकी भाभी इतनी क्यूट बेबी थी ना, मैं तो रोज उसकी बेबी फोटोज देखता हूं, कहता हूं कि एक ऐसी देदे मुझे बस मेरी लाइफ सेट हो जाए।'
साभार लाइव हिन्दुस्तान
मनोरंजन
रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण संग शेयर किया पहला पोस्ट
- 02 Mar 2024