Highlights

भोपाल

रतलाम और धार में पारा 44 डिग्री के पार

  • 12 May 2023

भोपाल-इंदौर में पहली बार तापमान 41 डिग्री पार; 22 जिलों में 40 डिग्री से ज्यादा टेम्प्रेचर
भोपाल। प्रदेश में अब टेम्प्रेचर का टॉर्चर दिखने लगा है। पिछले तीन दिनों से गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार को रतलाम और धार प्रदेश के सबसे गर्म शहर रहे। यहां पारा 44 डिग्री के पार जा पहुंचा। भोपाल और इंदौर में इस सीजन में तापमान पहली बार 41 डिग्री क्रॉस कर गया है। प्रदेश के 22 जिलों में 40 डिग्री से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है।
प्रदेश के प्रमुख शहरों भोपाल में 41.4, इंदौर में 41.4, ग्वालियर में 40.3 और जबलपुर में 40 डिग्री तापमान रहा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में गर्मी के तेवर और भी तीखे रहेंगे।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 15 मई से पहले प्रदेश के सभी शहरों में तापमान 2 से 3 डिग्री बढ़ेगा। ग्वालियर, खजुराहो, सागर और खंडवा सबसे ज्यादा तपेंगे। यहां तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है। वहीं, ज्यादातर इलाकों में हीट वेव यानी गर्म हवाएं भी चलेंगी। प्रदेश में तूफान ह्यमोचाö और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) का असर नहीं रहेगा। मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि आसमान साफ होने से धूप सीधे जमीन पर पड़ रही है। इस कारण गर्मी का अहसास ज्यादा हो रहा है।
अभी सिस्टम एक्टिव नहीं-
मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि मध्यप्रदेश में अभी कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है। इस कारण वेदर ड्राय यानी शुष्क है। आने वाले दिनों में भी मौसम ऐसा ही रहेगा। धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी होगी। 14-15 मई के बाद ग्वालियर, सागर, खजुराहो और खंडवा में दिन का तापमान 45 डिग्री के पार पहुंचने का अनुमान है। यहां हीट वेव भी चलेगी।
12 मई से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव, लेकिन ज्यादा असर नहीं-
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि प्रदेश में 12 मई से एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो रहा है, लेकिन यहां इसका असर नहीं रहेगा। तूफान ह्यमोचाö का असर भी प्रदेश में देखने को नहीं मिलेगा। इस कारण गर्मी का असर बढ़ा हुआ रहेगा।
हीट वेव का असर चंबल-ग्वालियर में ज्यादा-
40 से 42 डिग्री तक तापमान पहुंचने के बाद हीट वेव यानी गर्म हवाएं चलने लगती हैं। ज्यादातर शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार ही है। यहां तापमान बढऩे के बाद हीट वेव भी चलेगी। चंबल और ग्वालियर संभाग में इसका असर ज्यादा रहेगा।
इन शहरों में तापमान सबसे ज्यादा-
रतलाम, धार और खजुराहो में गर्मी का असर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। दमोह, गुना, नौगांव, नर्मदापुरम व टीकमगढ़ में भी तेवर तीखे हैं। इसके अलावा भोपाल, इंदौर, रीवा, सीधी, सागर, खंडवा, खरगोन, रायसेन, सतना, शिवपुरी, उज्जैन, नरसिंहपुर और बैतूल में भी गर्मी का असर देखने को मिल रहा है।
प्रदेश में कई शहरों की रातें भी गर्म-
दिन के साथ कई शहरों में रातें भी गर्म है। नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा, खरगोन, रतलाम, दमोह, नरसिंहपुर, नौगांव, सागर, सिवनी, सीधी, टीकमगढ़ में पारा 23 डिग्री से ज्यादा चल रहा है। यहां आने वाले समय में पारा 25 डिग्री तक पहुंच जाएगा।
21 शहरों में पारा 40 डिग्री के पार, रतलाम सबसे गर्म
इससे पहले, बुधवार को भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के 21 शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार रहा। इस सीजन में पहली बार इतने ज्यादा शहरों में पारा इतना अधिक रहा। रतलाम सबसे गर्म रहा। यहां पारा 43.6 डिग्री तक पहुंच गया। धार-खजुराहो में भी पारा 42 डिग्री से ज्यादा रहा। मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि तापमान में बढ़ोतरी होगी। 15 मई के बाद हीट वेव यानी गर्म हवाएं भी चलने लगेगी।