रतलाम। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के पहले ही दिन रतलाम के नामली थाना क्षेत्र के पल्दूना गांव में जमकर हंगामा हुआ। सोयाबीन चोरी करने की आशंका में ग्रामीणों ने एक संदिग्ध की जमकर पिटाई कर दी। थाने पर सूचना दिए जाने के बाद देर से पहुंची पुलिस से नाराज ग्रामीणों ने रात 1:00 तक हंगामा किया।
ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस पकड़े गए संदिग्ध से उसके सहयोगियों की जानकारी ले और गांव के लोगों के सामने उजागर करे। ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व में भी गांव से कृषि यंत्र चोरी के मामले को नामली थाना पुलिस के कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा रफा दफा कर दिया गया। जिसे लेकर ग्रामीण नामली पुलिस की पर भरोसा नहीं कर रहे थे। देर रात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की समझाइए के बाद ग्रामीणों ने पकड़े गए आरोपी को नामली थाना पुलिस के सुपुर्द किया है।
नामली के पल्दूना गांव में दो संदिग्ध चोरों द्वारा सोयाबीन चोरी का प्रयास किया जा रहा था। कुछ ग्रामीणों ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। इसी दौरान एक आरोपी फरार हो गया। ग्रामीणों ने नामली थाना पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस कर्मियों के देरी से आने से ग्रामीण भड़क गए और गांव में चोरी करवाने वालों से सेटिंग करने का आरोप भी पुलिस पर लगाया।
ग्रामीणों ने बताया कि बीते वर्षों में गांव से कृषि यंत्र और थ्रेसर चोरी के मामले सामने आए थे। जिसमें गांव के आसपास के कुछ लोगों की संदिग्ध भूमिका रही थी। लेकिन नामली थाना पुलिस की खराब कार्य प्रणाली की वजह से मामला दब गया। सोमवार रात एक बार फिर गांव में चोरी की वारदात करने गए संदिग्धों को जब ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा तो ग्रामीण चोरी करने वाले गिरोह के लोगों का नाम उजागर करने की बात को लेकर अड़ गए । करीब 2 घंटे तक चले हंगामे के बाद रात 1:00 बजे पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस के हवाले किया गया है। नामली थाना पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
इंदौर
रतलाम के पल्दूना में हंगामा, सोयाबीन चोरी के शक में ग्रामीणों ने संदिग्ध को पीटा
- 11 Oct 2023