रतलाम। रतलाम जिले में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिले के पल्दुना गांव में सबसे पहले डेंगू के मामले सामने आए थे। जिसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों के साथ रतलाम शहर में भी डेंगू के कई मामले सामने आए हैं। रतलाम जिले में अब तक 200 से अधिक डेंगू के मरीज सामने आ चुके हैं। बीते 2 दिनों में ही डेंगू के 10 नया केस भी सामने आए हैं । जिले में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार प्रभावित क्षेत्रों में डोर टू डोर सर्वे कर संदिग्ध डेंगू के मरीजों की पहचान में जुटी हुई है। रतलाम मेडिकल कॉलेज में डेंगू के मरीजों के उपचार के लिए अलग से वार्ड भी शुरू किया गया है जहां 5 मरीजों को भर्ती किया गया है। वहीं अब मेडिकल कॉलेज में ही डेंगू के संदिग्ध मरीजों की जांच की व्यवस्था की जा रही है।
रतलाम जिले में जुलाई और अगस्त के महीने के दौरान 200 से अधिक डेंगू के मरीज मिले हैं। स्वास्थ विभाग के सर्वे के दौरान इन गांव और शहर में बड़ी संख्या में वाटर टैंकों में मच्छर के लार्वा मिले हैं। ग्रामीण क्षेत्र के अलावा शहरी क्षेत्र में भी डेंगू की रोकथाम के लिए नगर निगम द्वारा मलेरिया विभाग के साथ मिलकर लार्वा सर्च और चालानी कार्रवाई का अभियान शुरू किया गया। वहीं डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें प्रभावित क्षेत्रों में जाकर जलजमाव के स्थानों पर मच्छरों के लार्वा नष्ट करने और बारिश का पानी इक_ा नहीं होने देने के निर्देश ग्रामीणों को दिए जा रहे हैं।
रतलाम
रतलाम जिले में डेंगू के मामले 200 पार
- 01 Sep 2021