रतलाम। राजस्थान के निंबाहेड़ा में विस्फोटक के साथ पकड़े गए आतंकियों के मामले में जांच के लिए रतलाम पहुंची एनआईए की टीम रतलाम में आतंक से जुड़े तार तलाश रही है। गुरुवार सुबह 5:00 बजे से एनआईए की टीम ने मास्टरमाइंड इमरान और जुबेर के घरों और फार्म हाउस पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। पकड़े गए आतंकियों के संपर्क में रहने वाले संदिग्ध लोगों से भी एनआईए की टीम ने लंबी पूछताछ की है। इस मामले में रतलाम पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी की टीम आतंकी नेटवर्क की जांच के लिए रतलाम में है। मध्यप्रदेश एटीएस और रतलाम पुलिस एनआईए को जांच में सहयोग कर रही है। गौरतलब है की 30 मार्च को राजस्थान के निंबाहेड़ा में आतंकी जुबेर ,अल्तमस और सैफुल्ला को विस्फोटक और बम बनाने की सामग्री के साथ पकड़ा था। आतंकी जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की प्लानिंग कर रहे थे। पकड़े गए आतंकियों का रतलाम कनेक्शन सामने आया था। जहां के सुफा संगठन से यह सभी आतंकी जुड़े हुए थे। राजस्थान एटीएस और रतलाम पुलिस ने गिरोह के सरगना इमरान सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया था। वहीं, एटीएस की टीम ने इमरान के घर और फार्म हाउस से संदेहास्पद सामग्री भी बरामद की थी। इस मामले में जांच करने के लिए एनआईए की टीम अब रतलाम पहुंची हुई है।
जयपुर को दहलाने की साजिश में रतलाम कनेक्शन सामने आने के बाद राजस्थान एटीएस और मध्य प्रदेश एटीएस के साथ रतलाम पुलिस ने दबिश देकर इस साजिश में शामिल मास्टरमाइंड इमरान सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया था। अब तक इस मामले में कुल 7 गिरफ्तारियां हो चुकी है। जबकि तीन आरोपी फरार है। वहीं मामला आतंकी घटनाक्रम और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा होने से अब इस मामले की जांच देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी एनआईए कर रही है। पकड़े गए आतंकियों से मिले इनपुट के आधार पर एनआईए की टीम रतलाम में फल फूल रहे आतंक के नेटवर्क और आतंकी फंडिंग करने वालों की तलाश कर रही है । वहीं, रतलाम में पूर्व में हुई गतिविधियों और स्थानीय संगठन सुफा से जुड़े लोगों के बारे में एनआईए को जानकारी दी गई है।
रतलाम
रतलाम में एनआईए की जांच, मास्टरमाइंड इमरान और जुबेर के घर व फार्म हाउस में सुबह 5 बजे पहुंची टीम
- 06 May 2022