Highlights

रतलाम

रतलाम में नाइट कफ्र्यू फिर से लागू

  • 12 Aug 2021

रतलाम। रतलाम में आज से फिर नाइट कफ्र्यू की शुरुआत हो होने जा रही है। जनता में लगातार बढ़ रही लापरवाही के चलते कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने आदेश जारी किए हैं। जिले में आज से रात 11 से सुबह 6 बजे तक नाइट कफ्र्यू जारी रहेगा। जिले में जनसमूह के एकत्रित होने वाले सभी कार्यक्रम पूरी तरह से प्रतिबंधित किए गए हैं। वहीं, जिले के धार्मिक स्थलों पर 6 व्यक्ति ही एक समय पर मौजूद रह सकेंगे।
हाल ही में ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार धार्मिक और सामाजिक आयोजन बढ़ रहे हैं। इसमें बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो रही हैं। रतलाम जिला 1 हफ्ते पूर्व ही कोरोना मुक्त हुआ है, लेकिन आम जनता कोरोना के खतरे को नजरअंदाज कर रही है। यही वजह है की रतलाम जिला प्रशासन अभी से सख्त कदम उठा रहा है। रतलाम जिले में आज रात 11:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक प्रतिदिन रात्रिकालीन कफ्र्यू लागू किया गया है। वहीं सभी धार्मिक स्थलों पर भी 6 लोगों से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकेंगे। जिले में सभी प्रकार के सामाजिक धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों पर भी प्रशासन ने प्रतिबंध लागू किया है।