Highlights

रतलाम

रनिंग करते हुए गिरा 17 साल का लड़का, मौत, साइलेंट अटैक की आशंका

  • 06 Feb 2024

रतलाम। रतलाम में रनिंग करते समय 17 साल का लड़का अचानक गिर गया। दोस्त उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर इसे साइलेंट अटैक मानकर चल रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से वह आर्मी में जाने के लिए दौड़ने जा रहा था।
घटना सोमवार सुबह आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज के खेल ग्राउंड की है। बालाजी नगर में रहने वाला आशुतोष (17) पिता राधेश्याम कुमावत 5 से 6 दिन से लगातार ग्राउंड पर रनिंग करने जा रहा था। हर रोज की तरह सोमवार सुबह 5.30 बजे वह घर से अपने दोस्त निलेश के साथ वहां पहुंचा। यहां रनिंग करते हुए वह अचेत होकर गिर पड़ा।
दोस्त अस्पताल लेकर पहुंचे, नहीं बची जान-
आशुतोष के नीचे गिरने पर दोस्त व अन्य लोग उसे सुबह 6 बजे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। ड्यूटी पर मौजूद डॉ. पीयूष धवन ने उसके स्वास्थ्य की जांच की। सीपीआर भी दिया। परिजनों को सूचना मिलने पर वे भी अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बेटे की मौत से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
डॉक्टर ने कहा-ग्राउंड पर ही हो गई थी मौत-
सिविल सर्जन डॉ. एमएस सागर ने बताया सुबह 6 बजे के आसपास रनिंग करने के बाद चक्कर आने के बाद किशोर गिरा था। जब हॉस्पिटल लेकर आए वह डेड अवस्था में था। सीपीआर भी दी गई थी। परिजन पोस्टमार्टम नहीं करना चाहते थे। अभी लगातार 30 साल से कम उम्र के लोगों को अटैक आ रहा है।