Highlights

मनोरंजन

रश्मिका मंदाना के Deepfake वीडियो मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

  • 11 Nov 2023

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के Deepfake वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. इस मामले में दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को भी नोटिस भेजा था.  10 नवंबर यानी शुक्रवार को रश्मिका मंदाना के डीपफेक एआई-जनरेटेड वीडियो मामले में IPC 1860 की धारा 465 और 469, IT अधिनियम, 2000 की धारा 66सी और 66ई के तहत दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल पुलिस थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामले में टीम गठित करके इसकी जांच शुरू कर दी है.
इससे पहले दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को नोटिस भेजकर आरोपियों के खिलाफ जांच की मांग की थी. इसके साथ उन्होंने रश्मिका को लेकर चिंता भी जाहिर की थी. महिला आयोग का कहना है कि उन्हें पता चला कि किसी ने एक्ट्रेस की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की है. ये मामला बेहद गंभीर है, जिसे लेकर अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. 
साभार आज तक