Highlights

इंदौर

रस्सी में फंसा वुली नेक्ड स्ट्रोक को बचाकर पहुंचाया चिडिय़ाघर

  • 10 Nov 2021

यह पक्षी अभी डरा-सहमा होने के कारण ठीक ढंग से खाना भी नहीं खा रहा है
इंदौर। इंदौर के सिरपुर तालाब में प्रवासी पक्षियों का आना शुरू हो चुका है। मंगोलिया से ठंड के मौसम में यहां आने वाला प्रवासी पक्षी वुली नेक्ड स्ट्रोक मंगलवार को पर्यावरण प्रेमियों को यहां घायल अवस्था में मिला। यहां यह पक्षी रस्सी में फंसा हुआ पाया गया। रस्सी में इसके दोनों पैर और एक पंख फंसा हुआ था। रस्सी से खुद को निकालने की कोशिश में यह पक्षी चोटिल भी हो चुका था और डरा-सहमा भी था।
मंगलवार की सुबह वाइल्ड वारियर्स टीम के रितेश खाबिया ने इस पक्षी को देखा और सिरपुर पर तैनात कर्मचारी इमरान खान के साथ इस पक्षी को रस्सी से निकाल उपचार के लिए शहर के चिडिय़ाघर में भेजा गया। वाइल्ड वारियर्स के सचिन मतकर ने बताया कि यह पक्षी अवयस्क है। वर्तमान में यहां इस प्रजाति के कम ही पक्षी आए हैं। चिडिय़ाघर के क्यूरेटर एंड एजुकेशन आफिसर निहार पारूलकर के अनुसार यह पक्षी अभी डरा-सहमा होने के कारण ठीक ढंग से खाना भी नहीं खा रहा है। इसे अन्य पक्षियों के साथ निगरानी में रखा गया है।
स्वस्थ होने बाद छोड़ेंगे तालाब में
इसके स्वस्थ होने के बाद भी इसे सिरपुर तालाब पर तब ही छोड़ा जाएगा जब वहां इन प्रजातियों का समूह नजर आएगा। चूंकि यह पक्षी अभी अवयस्क है और ठीक से उड़ भी नहीं पा रहा इसलिए अभी इसे वहां छोडऩा उचित नहीं होगा। जब इस प्रजाति का दल वहां होगा तब इसे छोड़ा जाएगा ताकि इसके माता-पिता इसे मिल जाएं। यदि इस वर्ष यह संभव नहीं हुआ तो इसे अगले वर्ष वहां छोड़ा जाएगा तब तक यह उड़ान भरने लायक भी हो जाएगा। यदि अभी इसे वहां छोड़ा तो इसके जीवित रहने की उम्मीद कम होगी।