Highlights

इंदौर

रहवासी इलाके के बगीचे को बना दिया मैरिज गार्डन

  • 27 Dec 2021

एकजुट होकर पुलिस से मदद की गुहार लगाने पहुंचे लोग  
इंदौर। क्रान्ति कृपलानी नगर के बगीचे को मैरिज गार्डन के रुप में कई दिनों से संचालित किया जा रहा है और इसके एवज में एक लाख रुपए वसूल किए जा हे है। जिसको लेकर रहवासियों में खाक रोष व्याप्त है। रहवासियों ने एक जुट होकर इसका विरोध किया और पुलिस से मदद की गुहार की गई है।
क्रान्ति कृपलानी नगर के रहवासी हन्नी पिता दिलीप खतुरिया ने सहायक आयुक्त अन्नपूर्णा, इंदौर को लिखित शिकायत करते हुए बताया कि संजय बत्रा , मनोहर मोटवानी , रमेश गिदवानी उर्फ बंटी सहित उसके साथियों द्वारा क्रान्ति कृपलानी नगर के रहवासी बगीचे की जमीन पर अवैध मैरीज गार्डन चला रहे हैं और प्रतिदिन 1 लाख रुपये के किराये पर दिया जाता है । सार्वजनिक बगीचे को किराये पर देकर साल में 1 करोड़ की अवैध रकम प्राप्त करते हैं । कॉलोनी के रहवासियों को उसका हिसाब भी नहीं देते हैं । मेरे और कॉलोनी के रहवासियों द्वारा इन लोगों से हिसाब मांगा जाता है , इस कारण ये लोग मेरे से दुश्मनी करते थे । मंदिर के बाहर शाम को कुर्सियां डालकर बैठ जाते हैं । साथ ही पिछले माह एक व्यक्ति ने इनका इस बात को लेकर विरोध किया तो उसे इन लोगों ने जेल भिजवा दिया था । संस्था में हमारे द्वारा इसके खिलाफ शिकायत भी की गयी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गयी । जय जगत गृह निर्माण सहकारी समिति के क्रांति कृपलानी नगर के 33000 वर्ग फुट के बगीचे की सार्वजनिक बगीचे की ग्रीन बेल्ट की जमीन है। सिंधु सेवा परिषद को सिंधी समाज ने नहीं बनाया है ,नहीं सिंधी समाज से इसका कोई सरोकार है 12 लोगों का एक गिरोह है जो इस जमीन पर अवैध कब्जा करके अवैध मैरिज गार्डन चलाकर प्रतिदिन 1लाख रुपए वसूला जाता है।