इंदौर। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत दुधिया के पास स्थित नीलगिरी परिसर में आवास इकाई का निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह ने निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, अधीक्षण यंत्री श्री महेश शर्मा, समन्वय श्रीमती संतोषी गुप्ता, कंसलटेंट श्री हितेन्द्र मेहता, निर्माणकर्ता एजेंसी के प्रतिनिधि व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित नीलगिरी परिसर के आवास का निरीक्षण किया गया। आयुक्त द्वारा आवासीय इकाई के प्रथम मंजिल पर जाकर निर्माणधीन आवास का अवलोकन किया गया तथा शेष रहे फिनिशिंग कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान नीलगिरी परिसर में कुल 19 ब्लॉक आवासीय इकाई में से 16 ब्लॉक आवासीय इकाई का निर्माण किया गया है, शेष 03 ब्लॉक का निर्माण की धीमी गति होने पर संबंधित निर्माणकर्ता एजेंसी के प्रतिनिधि पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, कार्य में तेजी लाने के साथ ही गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
रहवासी बोले लिफ्ट काफी समय से बंद है
इसके साथ ही आयुक्त श्रीमती सिंह द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की निर्मित इकाईयों में निवासरत रहवासियों से भी चर्चा की गई, रहवासियों ने बताया कि लिफ्ट वर्तमान में संचालित नही कि जा रही है, जलप्रदाय के साथ ही डै:नेज की समस्या से अवगत कराया गया, इस पर आयुक्त द्वारा संबंधित एजेंसी को लिफ्ट संचालन करने, परिसर में सफाई व्यवस्था के साथ ही जलप्रदाय कार्य व डेज्नेज समस्या का निपटान करने के निर्देश दिये गये।
हर रविवार को शिविर लगाने के निर्देश
प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर हुई अफसरों की समीक्षा बैठक में निगम आयुक्त हर्षिका सिंह ने अफसरों से कहा की वे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहर के विभिन्न स्थानो पर निर्माणधीन आवास इकाईयों पर शिविर लगाए। बैठक में शिवालिक परिसर दुवगुराडिया, नीलगिरी परिसर सनावदिया दुधिया, नर्मदा परिसर बडा बांगडदा, सतपुरा परिसर बडा बांगडदा, पलास परिसर राउ व अन्य आवासीय इकाई, अरावली परिसर भूरी टेकरी व अन्य निर्माणधीन आवास इकाई की विभागीय समीक्षा की गई। इस मौके पर अफसरों को बताया की वे जानकारी एकत्र करे की प्रत्येक परिसर में कितने आवास का निर्माण किया गया है, कितने आवास का निर्माण शेष है, कितने परिसरो में नागरिका निवासरत है। प्रकाश , सीवरेज , पेजलय तथा सफाई व्यवस्था की क्या स्थिति है।
इंदौर
रहवासियों ने बताई लिफ्ट और डै:नेज की समस्याएं, आवास इकाई का शेष कार्य पूर्ण करने के दिये निर्देश
- 07 Sep 2023