आरटीओ में ड्राइविंग लाइसेंस की स्लॉट संख्या में हुई बढ़ोतरी, अब 350 को एक दिन में मिलेंगे अपॉइंटमेंट
इंदौर। आरटीओ में एक बार फिर से ड्राइविंग लाइसेंस के स्लॉट में बदलाव हुआ है। फिलहाल प्रतिदिन 250 को अपॉइंटमेंट दिए जा रहे थे, जिसमें अब 100 लोगों को और जोड़ दिया गया है। यानी अब प्रतिदिन साढ़े 300 को अपॉइंटमेंट मिलेंगे। विभाग की माने तो जैसे-जैसे शहर कोरोना मुक्त होता जाएगा स्लॉट की संख्या बढ़ती जाएगी। अगले सप्ताह कुछ और संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।
दरअसल, आरटीओ ने लर्निंग-पक्के ड्राइविंग लाइसेंस के स्लॉट में भी फिलहाल 70 फीसदी की कटौती कर रोजाना 250 लोगों को ही अपॉइंटमेंट देने का निर्णय लिया था। यह निर्णय कोरोना के कारण लिया गया था। आरटीओ में लर्निंग लाइसेंस और पक्के लाइसेंस में जिन लोगों का जिस समय का अपॉइंटमेंट है, उसी समय उनको अंदर कक्ष में जाने दिया जा रहा है, उससे पहले नहीं। एकदम से भीड़ नहीं बढ़े, इसके लिए सख्ती को और बढ़ा दिया गया है। भीड़ कहीं भी नहीं हो, इसे लेकर कर्मचारी, स्मार्ट चिप कंपनी को भी निर्देश दिए गए हैं। दरअसल, अनलॉक होते ही लाइसेंस बनवाने वालों की यहां आवाजाही बढ़ गई है।
इंदौर
लाइसेंस बनवाने वालों को राहत
- 23 Jun 2021