Highlights

इंदौर

लाइसेंस व्यवस्था ठप्प, 20 दिन पुराने ट्रायल के कार्ड भी नहीं निकले

  • 25 Sep 2021

इंदौर। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में लर्निंग लाइसेंस की व्यवस्था को आनलाइन करने से उसमें आने वाली परेशानी भले ही बंद हो गई है, लेकिन पक्के लाइसेंस की व्यवस्था पटरी से उतर गई है। हालात यह है कि 20 दिन पहले के ट्रायल देने वाले लोगों के लाइसेंस कार्ड भी अभी तक नहीं निकल पाए है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को एआरटीओ राजेश गुप्ता ने कुछ आवेदकों की फाइल पर हस्ताक्षर किए है। इन आवेदकों ने 2 सितंबर को ट्रायल दिए थे। शेष आवेदन पेडिंग ही पड़े हुए हैं। जिससे आवेदकों को लाइसेंस नहीं मिल रहे है। सूत्रों ने बताया कि इन दिनों दो एआरटीओ अवकाश पर चल रहे हैं। जिससे दिक्कत हो रही है। हालांकि जो आवेदक लोक सेवा ग्यारंटी अधिनियम के तहत शिकायत कर रहे हैं। उनके लाइसेंस को जल्द बनाया जा रहा है। इसके अलावा कुछ एजेंटों के लाइसेंस को भी जल्द निकाला जा रहा है। लाइसेंस के प्रिंट निकलने के बाद भी इसे आवेदकों के पास पहुंचने में 10 दिनों से अधिक का समय लग जाएगा। जिससे आवेदकों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
कभी दो दिन में देने की थी तैयारी
पक्के लाइसेंस की व्यवस्था को ठीक करने के लिए काफी लंबे समय से प्रयास किए जा रहे हैं। आवेदन के बाद दो दिनों में कार्ड निकालने की तैयारी थी। कुछ दिनों तक इस पर काम भी हुआ लेकिन बाद में यह व्यवस्था ठप हो गई। इसके अलावा इसे तत्काल देने की तैयारी भी की गई थी, लेकिन व्यवस्था वापस पहले जैसी हो गई है।