31 तक फाइनल ईयर और सेमेस्टर के रिजल्ट
इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने लॉ और बीएड को छोड़ इस साल की सारी परीक्षाएं आयोजित कर ली हैं। एग्जाम कंट्रोलर डॉ. अशेष तिवारी के अनुसार कुल 2 लाख 80 हजार छात्र इन परीक्षाओं में शामिल हुए हैं। बीकॉम, बीए और बीएससी प्रथम, दूसरे और तीसरे वर्ष के साथ ही एमकॉम, एमए और एमएससी सेकंड और अंतिम वर्ष की एग्जाम भी हो चुकी है। एमबीए अंतिम वर्ष की भी एग्जाम हो चुकी है। बीबीए, बीसीए की भी दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षा इस दौर में हुई। 31 जुलाई तक इन सारे कोर्स के फाइनल ईयर और सेमेस्टर के रिजल्ट घोषित होंगे।
एग्जाम का अंतिम दौर लॉ और बीएड कोर्स के लिए होगा। लॉ और बीएड की सारी एग्जाम बाकी हैं। इसका औपचारिक शेड्यूल जल्द जारी हो गया है। इसमें 20 हजार छात्र शामिल होंगे।
इंदौर
लॉ और बीएड को छोड़ सारी एग्जाम खत्म
- 31 Jul 2021