Highlights

इंदौर

लिंक के माध्यम ऑनलाइन गेम खिलाकर करते थे ठगी

  • 02 Aug 2023

तीन आरोपी क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में, 36 गुना रिटर्न का देते थे झांसा  
इंदौर। लिंक के माध्यम से ऑनलाइन गेम खिलाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गिर तार किया है। आरोपी मोबाइल के माध्यम से गेम किंग इंडिया आनलाइन गेम में जीतने पर 36 गुना रिटर्न का झांसा देकर पीडि़तों के लाखों रुपए हजम कर चुके हैं।
पकड़ाए आरोपी ऑनलाइन गेम की मास्टर आईडी एवं क्लाइंट आईडी जैसी चैन बनाकर, लिंक के माध्यम से गेम खिलाकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। फरियादी दिलीप  ने क्राइम ब्रांच को इस मामले में शिकायत की थी। टीम ने जांच के बाद केस दर्ज किया। हाईटेक तरीके से जानकारी निकालकर आरोपी गौरव कंचाल उर्फ भापू उर्फ लक्की निवासी सिमरोल ,अजय बुंदेला निवासी सिमरोल, और राहुल ठकेडा निवासी, खजराना को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मोबाइल के माध्यम से कई राज्यों में ठगी के लिए संचालित  गेम किंग इंडिया ऑनलाइन गेम की आईडी प्राप्त करके लिंक के माध्यम से आईडी को अन्य लोगो को भेजते हुए 36 गुना प्रॉफिट का लालच एवं हारने पर 40 प्रतिशत का रिफंड जैसे ऑफर्स का बोलकर फरियादी एवं कई लोगो से लाखो रुपए प्राप्त कर ठगी की वारदात करना कबूला। क्राइम ब्रांच इनसे पूछताछ कर रही है। कई नए मामले सामने आने की संभावना है।