Highlights

इंदौर

लेक्चरार सहित चार लोगों पर हमले करने वाले पकड़ाए, सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस ने किया आरोपियों का पीछा

  • 26 Sep 2023

इंदौर। रविवार रात से सोमवार अलसुबह तक एक के बाद एक चाकूबाजी की सीरियल वारदातें करने वाले दो बदमाशों को भंवरकुआ पुलिस ने हिरासत में ले लिया। एक बदमाश अभी भी फरार है। आरोपी चंदन नगर इलाके के रहने वाले हैं। उन्होंने ही डीएवीवी के लेक्चरर सहित चार थाना इलाकों में चाकूबाजी की वारदातें की थी।
कनाडिय़ा और आजाद नगर पुलिस को वारदातों की जानकारी मिली। वहीं दो थानों की पुलिस लगातार आरोपियों का पीछा कर रही थी। बताया जाता है कि आरोपी नशा करने के आदी हैं। उन्होंने शौक पूरा करने के लिए सडक़ चलते लोगों पर हमला करने की बात कबूली है।
भंवरकुआ इलाके में सोमवार सुबह चार बजे के लगभग एप्पल अस्पताल के पास आदर्श पुत्र रवि गुप्ता निवासी निवासी सत्कार बॉयज होस्टल मैकेनिक नगर को नूर होटल के सामने बाइक सवार तीन बदमाश चाकू मारकर भाग निकले। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज आने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की।
एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा रात में आरोपियों की जानकारी निकालते रहे। उनकी लोकेशन पर भंवरकुआ और रावजी बाजार टीम चंदन नगर इलाके में पहुंची। यहां से दो आरोपी अहमद और अरुण को हिरासत में ले लिया। भंवरकुआ पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
आरोपियों ने लेक्चरर दिलीप पुत्र रामअवतार पर भी रविवार रात आरटीओ रोड की वाईन शॉप के यहां चाकू से हमला किया था। इस मामले में लगातार अन्नपूर्णा पुलिस की टीम आरोपियों के पीछे लगी थी। जिसमें टीम को जानकारी मिली कि सुबह चार बजे के लगभग भंवरकुआ में भी इसी तरह की वारदातें हुई हैं।
वहीं इन बदमाशों ने कनाडिय़ा से पलासिया के बीच भी युवक को चाकू मारे। वहां से आजादनगर, अन्नपूर्णा इलाकों में वारदातें करते हुए चंदन नगर चले गए थे। अफसर इस मामले में दोपहर तक मामले का खुलासा करेंगे। आरोपियों के तीसरे साथी की तलाश की जा रही है।