अस्पताल में शुटिंग के दौरान मरीजों को रखा परिजनों से दूर
बाउंसरों ने नाश्ता तक नहीं देने दिया
इंदौर। इंदौर में फिल्म लुकाछुपी-2 की शूटिंग के बाद गुमाश्ता नगर के अरिहंत हॉस्पिटल में विवाद हो गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि हमें अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलने नहीं दिया गया। विवाद बढ़ा तो अस्पताल प्रबंधन को हस्तक्षेप करना पड़ा। प्रबंधन ने कहा ऐसा कुछ नहीं हुआ। इस फिल्म में विक्की कौशल और सारा अली खान अभिनय कर रहे हैं।
गुमाश्ता नगर में लुकाछुपी-2 को लेकर लोकेशन तैयार की गई थी। शूटिंग अरिहंत अस्पताल में होनी थी। दो मंजिलों पर विक्की कौशल और सारा अली खान के साथ प्रोडक्शन की टीम मौजूद थी। सुबह जब अस्पताल में मरीजों के परिजन चाय-नाश्ता लेकर पहुंचे तो बाउंसरों ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद यहां हंगामा हो गया। अस्पताल में भर्ती अर्चना गुप्ता के पति ओमप्रकाश ने बातचीत में बताया कि उन्हें सुबह नीचे जाना था, लेकिन किसी ने जाने नहीं दिया। उन्हें बताया गया कि फिल्म की शूटिंग के बीच किसी को आने-जाने की अनुमति नहीं है। इसी के साथ अन्य आने-जाने वाले लोगों को भी ऊपर नहीं जाने दिया जा रहा था। जब उन्होंने हंगामा किया तो प्रोडक्शन विभाग के लोगों ने आकर माफी मांगी।
अस्पताल प्रबंधन ने दी सफाई
इस मामले में अस्पताल प्रबंधन के अतित बगलानी ने बताया कि किसी भी मरीज और परिजनों को आने-जाने से नहीं रोका गया है। शूटिंग अस्पताल के पीछे की तरफ की जा रही है। वहीं से टीम का आना-जाना था। जिसमें सिक्योरिटी के तौर पर अस्पताल के सभी गेट पर गार्ड और बाउंसर को खड़ा किया गया है।
क्रिश्चियन कॉलेज में भी हुआ था हंगामा
मंगलवार को क्रिश्चियन कॉलेज में भी शूटिंग के दौरान हंगामा हो गया था। वहां छात्रों ने परीक्षा में बाधा होना बताकर हंगामा किया था। इस वजह से कॉलेज स्टूडेंट्स की परीक्षा भी आधे घंटे देरी से शुरू हुई थी। इस मामले में अब डीएवीवी ने कॉलेज प्रबंधन को नोटिस दिया है।
इंदौर
लुकाछुपी-2 बनी मरीजों के लिए परेशानी
- 21 Jan 2022